सच अब आप के साथ

आसमान से कहर बरपा रही गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल

गर्मी से बचने का उपाय कर साइकिल से सफर करते परिवार

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रिंस कुमार मिट्ठू

।उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिन में निकल रही चिलचिलाती धूप व गर्म हवाएं लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। दोपहर के वक्त बाजारों में सूनसान का माहौल हो जाता है। जरूरी काम से निकल रहे लोग महिलाएं व युवतियां धूप से बचने के लिए छाता का उपयोग कर रही है। सुबह नौ बजते-बजते तेज धूप से बचने के लिए हर कोई उपाय ढूंढने लगते हैं। बहुत आवश्यकता पर ही लोग छाता के साथ बोतल में पानी लेकर घर से बाहर निकलते हैं। जाहिर है कि कुछ दिनों से आसमान से कहर बरस रहा है। इससे बचने के लिए आम लोग दोपहर में घर से निकलने से परहेज कर रहे है। बहरहाल गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगता है। तेज धूप से बचने के लिए लोग घर से निकलने पर कपड़े से अपने चेहरे को ढक लेते हैं। गर्मी के कारण पशुओं को भी परेशानी हो रही है। बेसहारा पशु पेयजल के लिए भटक रहे है। तापमान से बेहाल पशु भी ठंडक के लिए तालाब के पानी में बैठे देखे जाते हैं। इधर पशुपालकों को मवेशियों के लिए पानी की चिंता सताती रहती है। तालाबों के सूख जाने से पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर कहर बरसा रही गर्मी से बचाव को लेकर डाक्टर पी आलम ने बताया कि।शरीर में नमी बरकरार रखने के लिए पानी, जूस का सेवन करना चाहिए। तापमान बढ़ जाने से लोग सर्दी, बुखार सहित कई प्रकार के रोग से ग्रसित हो रहे है। तापमान बढ़ जाने से लू लगने की नौबत आ जाती है। लू लगने पर बेहोशी, चक्कर, तेज बुखार, उल्टी व त्वचा का लाल गर्म होने की शिकायत बढ़ जाती हैं। वही डॉक्टर पी आलम बताया कि ह केयर नाम से यूट्यूब चैनल चल रहा है चैनल पर लगातार बेहतर इलाज कर गर्मी से बचाव के टिप्स दे रहे हैं। जरूर देखें

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *