सच अब आप के साथ

नगर पंचायत बिहारीगंज खुद बनी है आमजनो की जान का दुश्मन

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रिंस कुमार मिट्ठू

बिहारीगंज समस्या से निजात दिलाने के लिए भले ही मॉडल नव निर्माण है. बहुत हद तक मॉडल बन भी गयी, लेकिन धारतल स्थिति कुछ एवं बयां कर रही है. लेकिन नया बाजार सटे एफसीआई गोदाम के समीप कचरा परिसर के बाहर संक्रमण को आमंत्रण दे रहा है. नजदीक अपशिष्ट पदार्थों का जमावड़ा है. जिसे गाय एवं आवारा पशु विचरण कर रहे है. वही ऐसे में गाय बीमार पड़ सकते हैं वहां के रहने वाले लोग को बीमारी के साथ-साथ कोई नया बीमारी भी उन्हें ग्रसित ना कर दे. जहां स्वस्थ व्यक्ति उस रास्ते से गुजरे तो वो भी बीमार हो जाये. इस वजह से कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, लेकिन जिम्मेदार इन सबसे बेखबर है. ज्ञात हो कि प्रतिमाह साफ-सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है. सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी? स्थित कचरा फैला हुआ है. इससे कई प्रकार के संक्रमण का खतरा हमेशा रहता है.वही इधर से जाने में आम जनमानस या बसे हुये लोग खुद को असमंजस महसूस करते हैं. – साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति- वही चारों कचरा तरफ फैला हुआ है. इस वजह से शाम में नहीं बल्कि मच्छरों से दिन में भी उनके परिजनों से परेशान होते हैं. जिससे मलेरिया का खतरा बना रहता है. स्थिति ऐसी है कि यहां आने पर स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ जाएं. नगर पंचायत को जिम्मा मिली है कि वो प्रत्येक दिन कचरे का उठाव करे, लेकिन उचित साफ-सफाई के बिना ही संबंधित एजेंसियां यहां से मोटी रकम कमाई कर रही है. –

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *