पार्किंग की व्यवस्था नही रहने के कारण समस्या दिन प्रतिदिन गम्भीरजिम्मेदार बन बैठे अनजान

उदाकिशुनगंज।

प्रिंस कुमार मिट्ठू

अपने नगर परिषद में ऐसी भी सड़के है जो रात के अंधेरे में अक्सर चौड़ी दिखती है और दिन का उजाला फैलते ही सिकुड़ सिमट कर पतली हो जाती है. दरअसल बात मुख्य बाजार गुदरी चौक जहां रात आठ बजे के बाद लगभग सड़क के चौड़ी 12 फिट दिखती है वही सुबह सात बजे से ही सड़क तीन से चार फिट दिखती है. यह वाक्य कोई कहानी या किस्से का हिस्सा नहीं बल्कि की व्यवस्था का सच है. जो आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मालूम हो कि मुख्य मार्ग बैक चौक से चौसा चौक तक सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा है. जिस कारण सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है.वही कभी-कभी अगर जाम देर तक लगती है तो पैदल चलने वाले लोगों को भी इस समस्या से जूझना पड़ता है. जो रात के समय यह चोरी दिखती भी है पर सुबह होते ही इसकी चौड़ाई घटकर तीन से चार फीट तक हो जाती है जिससे एक टेंपो का गुजरना भी मुश्किल हो जाता है दरअसल इस सड़क पर दोनों तरफ कपङा व फलों दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है.शहर में चौपट ट्रैफिक व्यवस्था व जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है .इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .आलम यह है की शहर का ऐसा कोई भी सड़क नहीं है जहां जाम की समस्या से लोगों को रूबरू नहीं होनी पड़ रहा है .इन सड़कों से गुजरने वाली वाहनों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. अतिक्रमण का दौर भी जारी है सड़कों के दोनों किनारे फुटपाथ विक्रेता व्यवसाय करते हैं. जिस कारण राहगीरों को दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन ले जाने में काफी परेशानी होती है .कहीं किसी ने विरोध नहीं किया अधिकारी नप के पार्षद ने टोका तक नहीं यह सिलसिला अब तक जारी है. प्रायः हर बाजार चौक चौराहा इस प्रकार की समस्या बनती जा रही है .खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है.शहर में जाम की समस्या का मुख्य कारण सड़क पर व्यापक अतिक्रमण: शहर में स्थाई और अस्थाई दोनों प्रकार के अतिक्रमण दिखते हैं. ऑटो रिक्शा, रिक्शा उत्पाद की दुकान सड़क पर ही लगे रहते हैं .वही मालवाहक वाहन सड़क पर ही लगा दी जाती है . बाजार में जाम की समस्या सिर्फ आम नागरिकों के लिए नहीं बल्कि यहां रहने वाले अधिकारियों के लिए भी उसी तरह की है. प्रशासनिक स्तर से शहर में जाम की समस्या के हल को ढूंढने के लिए कई तरह के आदेश निर्गत किए जाते हैं पर करवाई नहीं होती है.शहर के इन पॉइंट पर लगता है अक्सर जाम:बाजार के गुदरी चौक, थाना चौक ,सुभाष चौक , ,एवम अन्य सहित मुख्य रास्ता के किनारे जाम लगती है. दरअसल शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अपने वाहन सड़कों पर ही लगा देते हैं। सड़क पर ही गाड़ी लगा कर घंटों छोड़ देते हैं जिस कारण जाम की समस्या रहती है वही दुकानदार द्वारा भी सड़क का अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया जा गया है. दूसरी बड़ी समस्या यह है कि मेन रोड के आस-पास कहीं भी पार्किंग की सुविधा नगर परिषद की ओर से नहीं की गयी है. इस कारण दो पहिया वाहन भी सड़क किनारे खाली जमीन पर लगी रहती है.जगह नहीं मिलने पर लोग सड़क पर वाहन खड़ा करने से भी बाज नहीं आते हैं.इसके अलावा चौपहिया वाहन भी सड़क पर खड़े किए जाते हैं. सड़क के दोनों तरफ आमने- सामने चौपहिया वाहन खड़ा किए जाने के कारण मेन रोड पर भीषण जाम की समस्या खड़ी हो जाती है.जाम के कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.अगर इस समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता तो स्थानीय एवम राहगीरों को काफी सहूलियत होती.