आलमनगर। कन्हैया महाराज
आलमनगर मधेपुरा बीते रात 12 बजे आलमनगर का एक बच्चा भागलपुर हॉस्टल से भागकर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भटक रहा था. रात होने के कारण उसे आलमनगर जाने के लिए कोई सवारी नहीं मिल सकी. वह बार-बार टोटो चालक से आलमनगर ले जाने की गुहार लगा रहा था. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. उसी समय नगर पंचायत आलमनगर के पार्षद सूरज कुमार पटेल की नजर बच्चे पर पड़ी और बार-बार आलमनगर की बात करने से उनका ध्यान उधर गया. जब सूरज कुमार पटेल ने बच्चे को बुलाकर पूछताछ की तो बच्चे ने उसे अमीन साहब मांगन महतो का पोता बताया और अपना नाम अंकुश कुमार बताया. सूरज कुमार पटेल ने उससे उसके घर का नंबर लेकर उसके अभिभावक से बात की और बच्चे के जन्म आलमनगर, कोदरा दियारा में होने की पुष्टि की और उसे अपने साथ नगर पंचायत आलमनगर ले आये. वहीं रात करीब दो बजे बीआरसी के पास 112 नंबर डायल कर सूरज कुमार पटेल ने अपने दादा अमीन मांगन महतो को लिखित रूप से पुलिस प्रशासन को सौंपा.