सच अब आप के साथ

सदन में आवाज उठाने के बाद भी नहीं होती है कार्यवाही

संवाददातामधेपुरा/ घैलाढ़ :

प्रखंड कार्यालय सभागार में बीते 2 महीने पूर्व 7 मार्च 2024 को पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के नहीं आने पर भी सदन द्वारा नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति ,आवास, नल जल, बिजली विभाग सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई थी. बैठक में इससे पूर्व भी सदन में किए गए कई विभागों के चर्चा को लेकर जनप्रतिनिधियों ने वीडियो अशोक कुमार पर शिथिलता बरतने और कार्रवाई नहीं करने का आरोप सदन में लगाया था.आपको बता दे की ठीक इसी प्रकार भतरंधा परमानपुर पंचायत क्षेत्र संख्या 4 के समिति नागिया देवी बीते 7 मार्च 2024 को सदन में प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में चल रहे सदन के दौरान वीडियो अशोक कुमार को भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में सड़क किनारे बिजली का तार 2 वर्षों से हाई टेंशन तार लटका है जिसको लेकर अवगत कराया था . इससे पूर्व भी सदन में प्रमुख प्रतिनिधि राजनारायण यादव, समिति नागिया देवी व कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहीद कैप्टन आशुतोष के स्मारक बनवाने हेतु जमीन चिन्हित करने को लेकर सदन में पूर्व के सीओ चंदन कुमार एवं वीडियो अशोक कुमार के समक्ष सवाल किया था. जिसके बाद सीओ और वीडियो के द्वारा उनके वीरता को देखते हुए स्मारक बनवाने हेतु जमीन देने की बात को लेकर सहमति जताई थी. लेकिन अभी तक शहीद कैप्टन आशुतोष के पिता रविंद्र भारती सहित उनके परिजन प्रखंड में स्मारक बनवाने हेतु प्रखंड से लेकर जिला तक का लगातार चक्कर काटते काटते परेशान हो गए हैं लेकिन ना तो प्रखंड के कोई पदाधिकारी और ना जिला का कोई पदाधिकारी इस बात को सुनने को तैयार है सबसे बड़ी खास बात तो यह है जो लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा सदन में प्रश्नकाल उठाने के दरमियान भी कार्यवाही नहीं होने से दुख व्यक्त किया है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *