न्यूज़ डैक्स।mdp
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया धरहड़ा गांव में बीते दिनों एक युवक को अपराधी ने गोली मारकर फरार हो गया था।जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पत्नी ने बिहारीगंज थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था। घटना के बाद सभी नामजद अपराधी फरार हो गए थे। एसडीपीओ अवीनाश ने बुधवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मृतक मो कलाम को 15 जुलाई को कठोतिया धरहड़ा गांव में अपराधियों द्वारा गोली मारकर फरार हो गया था।जिसका सहरसा के सूर्या क्लिनिक में इलाज के दौरान 21 जूलाई को मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर बिहारीगंज थाने में केस दर्ज की गई थी। एसपी संदीप कुमार के निर्देश पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अवीनाश कुमार के नेतृत्व में बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन एवं सशस्त्र बलों की एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया।इस छापेमारी अभियान के तहत बिहारीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मो सुभान, पिता मो हकीम को बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया धरहड़ा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। वहीं दूसरा अपराधी मो सलामुन उर्फ सलाउद्दीन पिता मो सज्जाद,साकिन मधुवन,थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया को अररिया जिले के भड़गामा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया किया गया है।शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाने में जूटी हुई है।कांड में प्रयुक्त हथियार के बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।