संस्था मैं हूँ उदाकिशुनगंज के बैनर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई पुण्यतिथि

न्यूज़ डेक्स मै हूँ उदाकिशुनगंज के बैनर तले शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रणी तकनीकी संस्था मीट कंप्यूटर के सभागार […]


न्यूज़ डेक्स

मै हूँ उदाकिशुनगंज के बैनर तले शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रणी तकनीकी संस्था मीट कंप्यूटर के सभागार मे आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न भूत पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पूण्य तिथि सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया पुण्य तिथि के अवसर पर समाजिक सासंकृतिक  गया.इस दौरान जनप्रतिनिधि प्रबुद्घजनों,शिक्षा विद समाजसेवी एवं संस्थान के छात्रों की ओर से पुषपजंलि अर्पित कर श्रधानजंलि अर्पित किया गया.कार्यक्रम के दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल मे तकनीकी रोजगारमुखी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए मीट कमपूयटर के निदेशक परितोष झा को सामाजिक सासंकृतिक संस्था मै हूँ उदाकिशुनगंज की और से कलाम स्मृति उदाकिशुनगंज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया.समारोह मे मौजूद पूर्व मुखिया अब्दुल अहद ने कहा कि कलाम साहब भारत की रक्षा नीति के शिल्पकार थे. पूर्व जिला परिषद् सदस्य अमलेश राय ने कहा कि भारत को सबल शिक्षित एवं आत्म निर्भर राष्ट के रूप में दुनिया के मानचित्र पर सुशोभित करने के लिए आजीवन ईमानदारी पूर्वक प्रयास किए,जिसे भुलाया नही जा सकता है.पूर्व उप प्रमुख धीरेनदर यादव ने डा. कलाम को मानव सभ्यता की अनमोल धरोहर के रूप में याद किए.पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव ने डा.एपीजे अब्दुल कलाम को भारत के सर्वाधिक जनप्रिय महापुरुष बताया.कार्यक्रम के संचालक समाजिक कार्यकर्ता बंसत कुमार झा ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक प्रसिद्ध लेखक चिंतक एक संवेदनशील महा मानव एवं भारत की धरती के महान सपूत थे.शिक्षा विद अरूण देव झा ने कलाम को महान राष्ट्रवादी देश भक्त महान वैज्ञानिक एवं शिक्षक बताया.समारोह की अध्यक्षता विकास चंद्र यादव एवं संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बंसत कुमार झा ने किया. समारोह में अरूण देव झा अमलेश राय विकास चंदर यादव धीरेनेदर यादव उप मुखिया राजेन्द्र शर्मा,आर्मी फिजिकल सेंटर के संस्थापक रवि राय निदेशक तनवीर आलम मो. जुनैद शिवम कुमार,प्रशांत कुमार,आनंद कुमार,दीपनारायण शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उपसिथत थे.

Scroll to Top